आईआईबी की वर्कशॉप में दो सौ मुस्लिम युवाओं ने किया पार्टीसिपेट

बदायूँ जनमत । कौमो मिल्लत के लिए काम कर रहा इस्लॉमिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया द्वारा सैकड़़ों मुस्लिम युवाओं को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और शिक्षा आदि विषयों पर जागरूक करने के लिए एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया । शहर के अलहम्द मैरिज लॉन में आयोजित वर्कशॉप बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी के निर्देशन में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी जफरयाब जीलानी रहे ।

वर्कशॉप चार चरणों में विभाजित की गई, पहला चरण धार्मिक था । प्रथम चरण का आगाज़ तिलावते कुराने मजीद से हुआ और इसकी अध्यक्षता खानकाहे बन्नेर शरीफ के सज्जादानशीन ख्वाजा समीदुद्दीन रासिख मियाँ ने की । मौलाना मुमताज हैदर और मुफ्ती शाने आलम ने युवाओं को धर्म से संबंधित जानकारी दी । द्वितीय चरण में शिक्षा विषय पर जागरूक किया गया । इसकी अध्यक्षता मुहम्मद इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियाँ सज्जादानशीन खानकाहे शम्सीया ने की इसमें एक्सपर्ट के रूप में जेएमआई यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रोफेसर मुहम्मद इल्यास, एएमयू से प्रोफेसर मुहीबुल हक़, आजाद यूनिवर्सिटी लखनऊ से प्रोफेसर उमर मंजर, यूपी कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन महिला एवं बाल विकास विभाग यूपी सरकार से कमर आलम खाँन आदि ने शिक्षा के प्रति जागरूक किया । वहीं तीसरा चरण समाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों का रहा इसमें राजिक बदूद ने देश के मौजूदा राजनीतिक हालातों से रूबरू कराया इसके साथ उर्दू इंकलाब के संपादक डॉक्टर हाफिज़ यामीन अंसारी ने शोसल मीडिया का उपयोग और उसके प्रभावों पर विचार रखे । आदि ने राजनीतिक मुद्दों पर युवाओं को जागरूक किया । चौथा चरण में राजनीति मुद्दों पर जागरूक किया गया । इसकी अध्यक्षता बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी और पूर्व सदर विधायक व मंत्री आबिद रजा रहे । इसमें मुख्य अतिथि जफरयाब जीलानी ने बाबरी मस्जिद की तारीख से लेकर अब तक के सियासी हालातों को बयान किया । इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह अब तक सैकड़ों शहरों में हजारों कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं लेकिन वर्कशॉप जैसे कार्यक्रम में पहली बार भाग लज रहे हैं और ऐसा एतिहासिक काम केवल बदायूँ ही कर सकता है । वहीं अध्यक्षता कर रहे आबिद रजा ने कहा कि हमें अपना रहनुमा खुद बनाना है । आज वक्त की जरूरत है कि एह सब मुत्तहिद हो जायें । जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया । संचालन कर रहे बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने युवाओं को बोर्ड से जुड़कर कौमो मिल्लत और मुल्क की खिदमत करने की दावत दी । वर्कशॉप में बिसौली, बिल्सी, सहसवान, उझानी, ककराला, उसहैत, बदायूँ, वजीरगंज आदि कस्बों से दो सौ युवाओं ने भाग लिया । अंत में मुख्य अतिथि जफरयाब जीलानी ने वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी युवाओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह दिया । इस मौके पर इबादुर्रहमान, अनस आफताब, हाफिज इरफान, सैय्यद शाहिद अली, नजर आलम, साहिबे आलम, इमरान, गौहर खांन, दानियाल निजामी, मुहम्मद मियाँ, फरहत हुसैन, डॉक्टर नईम आदि मौजूद रहे ।

वर्कशॉप में भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देते हुए मुख्य अतिथि व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर