मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी की बदायूँ जिला कमेटी का गठन

बदायूँ जनमत । मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी (रजि0) के द्वारा जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सोसायटी से जुड़ने वाले आजीवन सदस्योें को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें प्रदेश कमेटी द्वारा जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिला कमेटी के सभी सदस्यों ने अपना परिचय कराते हुए दायित्वों का निर्वहन करने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम का आगाज सायम शकील ने पवित्र कुरआन के पाठ से किया। जिलाध्यक्ष फरहत हुसैन अंसारी ने अपना परिचय कराया और कहा कि कौम की भलाई के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ0 इकबाल हुसैन अंसारी, उपाध्यक्ष वसीम अकरम अंसारी और मु0 अदील अंसारी ने अपना-अपना परिचय कराया। महासचिव मुहम्मद मुस्लिम अंसारी ने अपना परिचय कराया और सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी भी तरह से मिल्लत का बंटवारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगामी 6 मई को होने वाले सम्मान समारोह के बारे में जानकारी दी। सचिव इकरार हुसैन अंसारी, सहसचिव मुहम्मद यासिर अंसारी, कोषाध्यक्ष साकिब अजीज अंसारी, संगठन मंत्री नाज़िम रहमानी अंसारी, प्रचारमंत्री जावेद अंसारी और ज़ियाउद्दीन अंसारी ने अपना-अपना ताअर्रुफ कराया। आॅडीटर डाॅ0 इम्तियाज अहमद अंसारी ने अपना परिचय कराते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कमेटी से जोड़ा जाए जिससे हमारा संगठन मज़बूत बने। इसके अलावा मीडिया प्रभारी आरिफ अंसारी और तबिश अंसारी ने भी अपना परिचय कराते हुए विचार व्यक्त किये। हाजी नवाब हुसैन ने सोसाइटी के साथ रहने के अपने पुराने अनुभव साझा किए। प्रदेशाध्यक्ष डाॅ0 शकील अहमद अंसारी ने कहा कि मोमिन अंसार वेलफेयर सोसाइटी की जमीन पर लड़कियों की तालीम के लिए जल्द ही गल्र्स इण्टर काॅलेज की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोसाइटी की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प आयोजित किए जाएंगे। प्रबंधक शमशाद हुसैन अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग