SOG व कोतवाली पुलिस ने आईपीएल के तीन सटोरिये दबोचे एक फरार

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा चलाये जा रहे आईपीएल सट्टेबाजी के अपराधियों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा अभिसूचना से जानकारी होने पर कि मोहल्ला नाहरखां सराय में सोना उर्फ सुहैल पुत्र इकबाल के मकान में आईपीएल मैच पर सट्टे इत्यादि की गतिविधियां संचालित हो रही है । इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सर्च वारंट प्राप्त कर सोना उर्फ सुहैल के मकान पर दबिश दी गई । जहाँ आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते हुए तीन अभियुक्तों को धन (फड एवं जामा तलाशी) 11840 रुपये व आठ मोबाइल व दो सट्टा चार्ट व एक कलम व सैटअप बाक्स, एक्सटेंशन बोर्ड व दो चार्जर व एक स्केल के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं मौके से भवन स्वामी सोना उर्फ सुहैल उपरोक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जो उक्त गैंग का लीडर है तथा जगह जगह पर मोबाइल द्वारा सट्टे की खाईबाडी करता है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणः-
1. शहनवाज अख्तर पुत्र जावेद अख्तर नि0 सराय फकीर थाना कोतवाली बदायूँ
2. मौज्जम पुत्र शकील नि0 नाहरखां सराय थाना कोतवाली बदायूँ
3. वसीम अहमद पुत्र समीम अहमद नि0 नाहरखां सराय थाना कोतवाली बदायूँ ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-
प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह थाना कोतवाली व एसआई प्रवेश पाठक, हरसिंह पाल व एसओजी प्रभारी नरेन्द्र कुमार व उपनिरीक्षक सोनू भाटी व कास्टेबल आकाश कुमार, अशोक भदौरिया, सुधीर कुमार, भूपेन्द्र सिंह तोमर, संजीव कुमार व विनीत कुमार ।

पकड़े गये सटोरियों के साथ एसपी सिटी कमल किशोर, सीओ सिटी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर