उसावां ब्लॉक में फर्जी पत्रकारों की भरमार पुलिस ने एक को दबोचा

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे रंगदारी वसूलने व फर्जी दस्तावेजों से मोबाइल सिम खरीद कर अपनी पहचान छुपाने के खिलाफ अभियान के तहत उसावां पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है ।
बता दें कि जिले का उसावां ब्लॉक भी उन ब्लॉकों में गिना जाता है जहाँ फर्जी पत्रकारों की संख्या सबसे अधिक है । कई मीडिया संगठनों ने उच्चाधिकारियों से माँग की थी कि फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाया जाए जिससे कि मीडिया और पत्रकारों की छवि खराब न हो लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस ओर कतई ध्यान नहीं दिया । नतीजन उसावां में एक युवक अपनी पहचान छिपाकर व फर्जी पत्रकार बनकर उच्चाधिकारियों के फोन पर काम करने के लिए दबाव बनाता था । इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उसावा द्वारा निम्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्त अजय कुमार उर्फ विजय कुमार उर्फ रामकिशोर पुत्र श्याम लाल निवासी कादराबाद थाना परौर जनपद शाहजहांपुर को गूरा तिराहा उसांवा से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना उसांवा पर जनता के लोगों से फोन पर रंगदारी मांगने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 229/2018 धारा 419/420/467/468/383/506 आईपीसी जिसमें वादी मुकदमा चंद्रशेखर निवासी गूरा बरेला थाना उसावा से फर्जी नंबर से धमकाकर 50000/- रू0 की मांग की तथा मुकदमा अपराध संख्या 230/2018 धारा 419/420/467/468/383/506 आईपीसी के वादी अजय कुमार निवासी गूरा थाना उसावा से 16000/-रू0 की रंगदारी की मांग करते हुए फर्जी मुकदमें में फसा देने की बात कहते हुये रूपये ऐठ लिए । वहीं जनपद बरेली के थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 448/2018 धारा 353/504/506 आईपीसी पंजीकृत है, जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । यह व्यक्ति बड़े बड़े अधिकारियों को फोन पर आज तक (अब तक आदि) समाचार का पत्रकार व कभी दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर कभी अपनी पत्नी को बदायूं में इंस्पेक्टर होने की बात कह कर अनावश्यक कार्य सरकारी काार्यों को बाधित करता था । जनता को उनके काम कराने के एवज में धोखाधड़ी से रुपए हड़प लेता था । उनको विश्वास दिलाता था कि मैं (फर्जी नाम बताकर) संस्था से जुड़ा हूं तुम मुझे इतने पैसे दो मैं तुम्हारा काम करवा दूंगा ।
उसावां पुलिस की गिरफ्त में फर्जी पत्रकार : जनमत एक्सप्रेस ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग