सपा के प्रदर्शन से घबराया सत्ताधारी खेमा, सांसद धर्मेन्द्र,आबिद,अशीष ने दी ईद की मुबारक़बाद

बदायूँ जनमत । जिले भर में ईद का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ख़ुशी के इस माहौल में बदायूँ शहर ही नहीं बल्कि जिले भर में समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा । सपा नेताओं ने शांति सौहार्द व एकता के इस त्योहार को दिल से मनाया । सांसद धर्मेंद्र यादव सहित पूर्व मंत्री मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी, पूर्व सदर विधायक व मंत्री आबिद रज़ा, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव सहित सपा के अन्य दिग्गज नेताओं ने गली गली घूमकर खास और आम आदमी के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । सपा के इस प्रदर्शन से उसकी बड़ती लोकप्रियता के देखकर सत्ताधारी भाजपा में खलबली मच उठी है ।
ज्ञात हो कि शहर की ईदगाह पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का हर साल समाजवादी कैंप लगता हैं, इस साल भी सांसद धर्मेन्द्र यादव ने ईदगाह पर पहुँचकर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी । ईदगाह से सांसद धर्मेन्द्र यादव का काफ़िला क़ाज़ी-ऐ-ज़िला हज़रत सालिम मियां क़ादरी साहब के यहाँ पहुँचा,जहाँ सांसद धर्मेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री आबिद रज़ा, सपा ज़िलाध्यक्ष आशीष यादव ने क़ाज़ी-ऐ-ज़िला हज़रत सालिम मियां क़ादरी साहब व इमाम-ऐ-ईदगाह हज़रत अज़्जाम मियां क़ादरी को ईद की मुबारक़बाद पेश की । इसके बाद सांसद धर्मेंद्र का काफिला सपा के दिग्गज नेताओं को लेकर शहर में भ्रमण पर निकला । जिसके चलते सांसद ने कई सपा कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुँचकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की । सपा के इस प्रदर्शन से विरोधी खेमे में बेचैनी का माहौल पैदा हो गया है ।
इस मौक़े पर ज़िला सचिव सलीम अहमद, बदायूँ विधान सभा अध्यक्ष ओमवीर सिह यादव, फ़रहत अली सिद्दीक़ी, अवधेश यादव, शशांक यादव, सोहैल सिद्दीक़ी, फ़ैज़ान आज़ाद, राजू यादव, आमिर सुल्तानी, स्वाले चौधरी, मोहम्मद मियाँ, मोतशाम सिद्दीकी, साहिबे आलम, फ़िरोज़ अंसारी, राहत चौधरी, तारिक़ चौधरी आदि मैजूद रहें ।
एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते सांसद धर्मेंद्र व आबिद रज़ा : जनमत एक्सप्रेस ।
समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9997667313



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग