पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ ने ककराला में कराया विशाल रोज़ा इफ्तार

बदायूँ जनमत । उसहैत विधानसभा से विधायक रह चुके हाजी मुस्लिम खाँ ने हर साल की तरह इस साल भी ककराला में विशाल रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया ।
मंगलवार को कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 24 स्थित नई मस्जिद के पास रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ । जिसमें सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई राजनीतिक पार्टियों के नेता मौजूद रहे । वहीं हजारों की तादाद में रोज़ादारों और हिन्दुओं ने पहुँचकर रोज़ा इफ्तार में हिस्सा लिया । इफ्तार के बाद पूर्व मंत्री व इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना यासीन अली उस्मानी ने मगरिब की नमाज़ अदा कराई । नमाज़ के बाद मुल्क में अमनो शांति व भाईचारा कायम रहने और कौम की तरक्की के लिए दुआ की गई । उधर सांसद धर्मेंद्र यादव ने इसे कौमी एकता की मिसाल बताया । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से भी जगह जगह रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया जा रहा है और आगे भी हमारी यही कोशिश रहेगी ।
इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, काँग्रेस के जिलाध्यक्ष साजिद अली, बसपा के पूर्व मण्डल कोऑर्डिनेटर डॉ क्रांति कुमार, राममूर्ति, हाजी असलम खाँ, बलबीर सिंह यादव, शोएब सिद्दीकी, मोतशाम सिद्दीकी, मुहम्मद मियाँ, अजमल खाँन, फैज़ान आजाद, डॉक्टर नईम, सैय्यद शाहिद अली, इंतज़ार हुसैन, साहिबे आलम, यामीन उस्मानी, फईमउद्दीन, अली अल्वी आदि मौजूद रहे ।

(वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें)
ककराला में रोज़ा इफ्तार के बाद सांसद धर्मेंद्र यादव व अन्य ।
ककराला में रोज़ा इफ्तार में जाते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव व अन्य : जनमत एक्सप्रेस (9997667313)



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग