ईदगाह का किया मुआयना नमाजियों के लिए सीलिंग लगवायेंगे आबिद रज़ा
बदायूँ जनमत । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जामा मस्जिद शम्सी पर पहुंचकर जुमा अलविदा की नमाज अदा की, नमाज के बाद आबिद रजा की ओर से लगाए गए कैंप में लोगो से गले मिलकर जुमा अलविदा व ईद की मुबारकबाद पेश की । इसके बाद पूर्व मंत्री आबिद रज़ा अपने काफिले के साथ छोटे सरकार की दरगाह पर पहुंचे और वहां ईद की नमाज के दृष्टिगत ईदगाह का मुआयना किया । उन्होंने कहा कि ईद की नमाज खुले में होती है और धूप बहुत तेज है इसलिए उन्होंने ईदगाह में नमाज़ियों की सहूलियत के लिए छांव हेतु सीलिंग लगाने की व्यवस्था कराने को अपने पीआरओ के लिए निर्देश दिए । पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरी ईदगाह में जहां-जहां खुला हुआ है वहां सारी जगह सीलिंग लगाई जाए ताकि नमाजियों को नमाज़ पढ़ने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो । इस दौरान आमिर सुल्तानी, फैज़ान आज़ाद, सरताज हुसैन आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे ।
अलविदा की नमाज़ के बाद लोगों से मिलते पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ।
अलविदा की नमाज़ के बाद लोगों से मिलते पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ।
टिप्पणियाँ