बेटियाँ डर गई हैं साहेब अब तो सुरक्षा का इंतज़ाम करो : नाज़ली खाँन

बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग के जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सरफराज अब्बासी ने की, बैठक में बलिया निवासी बहन संस्कृति राय (17) की निर्मम हत्या पर रोष व्यक्त किया गया । वर्ग की जिला सचिव नाज़ली खान ने कहा कि यह वह देश है जहाँ नारियों का सम्मान होता है उन्हें लक्ष्मी का रूप माना जाता है और कहा की 21 वीं सदी के भारत में तकनीकी प्रगति और महिलाओं के विरुद्ध हिंसा का बलात्कार दोनों ही साथ साथ चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि महिलाएं लगातार बलात्कार का शिकार हो रही हैं चाहे वह आसिफा के रूप में हो या बहन संस्कृति हो, जिस प्रकार देश में मासूम बच्चियों के साथ जघन्य घटनाएं हो रही हैं ऐसे भय के माहौल में महिलाओं व बच्चियों का मनोबल टूट रहा है । अगर इसी तरह देश का माहौल बना रहा तो माता पिता अपनी बच्चियों को अनपढ़ ही रखेंगे । देश में दिन प्रतिदिन महिलाएं असुरक्षित होती जा रही हैं उन्होंने कहा की "बेटियां डर गयी हैं साहिब अब तो सुरक्षा का इंतेज़ाम करो" इसके बाद बैठक में मौजूद सोहिल सैफी व नितिन गुप्ता ने भी अपनी बात रख कर दुख व्यक्त किया । बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष सरफराज अब्बासी ने कहा बलिया निवासी और राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ की द्वितीय वर्ष की छात्रा बहन संस्कृति राय जिसकी उम्र मात्र 17 साल थी उसकी लखनऊ में 21 जून को हत्या कर दी गई और पुलिस प्रशासन अभी तक मौन धारण किये है, धिक्कार है ऐसी सरकार पर जहां बेटियां असुरक्षित हैं । संगठन सरकार से संस्कृति राय के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने मांग करता है । बैठक का संचालन शमशाद सिद्दीकी ने किया । शहवाज हुसैन अन्सारी ,रागिव अली, रोहित, अतीक अन्सारी, आरिफ अन्सारी, सुमित साहू, अकरम चौधरी, रेहान प्रधान, वीरेंद्र कुमार जाटव, ताहिर अली, सुबोध यादव, आदि रहे ।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'