यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को कोतवाली पुलिस ने चलाया अभियान, कई सड़कें हुईं बाधारहित

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा काली सड़क, घंटाघर से 6 सड़का मार्ग से जिला अस्पताल एवं गांधी ग्राउंड तक यातायात व्यवस्था को सुचारु करने हेतु रोड के किनारे व्यापारियों द्वारा लगाए गए काउंटर, वाहन इत्यादि को हटवाया गया । वाहनों के आवागमन में मुख्य रूप से बाधित जोगीपुरा स्थित पंजाब नैशनल बैंक के सामने खड़े वाहनों को कब्जे में लेकर मार्ग को बाधा रहित कराया गया । बैंक मैनेजर तथा बैंक के भवन स्वामी को बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं बैंक कर्मचारियों की पार्किंग हेतु स्थान नियत करने का अनुरोध किया गया । साथ ही बैंक मैनेजर एवं भवन स्वामी को भी पार्किंग की व्यवस्था कराने हेतु नोटिस निर्गत किया गया । वहीं चेकिंग के दौरान 8 वाहनों के चालान किए गए तथा 4 वाहनों को सीज किया गया । कोतवाल ओंमकार सिंह ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं बाधा रहित करने के लिए कोतवाली पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा ।
बदायूँ की सड़कों से अतिक्रमण हटवाते हुए कोतवाल ओंमकार सिंह : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'