कोतवाली पुलिस ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, पुलिस मित्र बनाये

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा चलाए जा रहे शहर की यातायात व्यवस्था को सुंदर बनाए जाने के अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से आज लावेला चौराहा क्षेत्र से 6 सड़का से घंटाघर एवं गांधी ग्राउंड तहसील परिसर, काली सड़क पर पुलिस लाइन से क्रेन को मंगाकर यातायात नियमों का पालन करने तथा मार्ग पर अनावश्यक अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण न करने का अनुरोध किया गया । साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई । यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया वहीं 4 वाहनों को सीज किया गया एवम 10 वाहनों के चालान किए गए । यातायात व्यवस्था को और अधिक शुभम सुंदर बनाने के लिए लावेला तिराहा पर छोटू पुत्र रामअवतार निवासी मोहल्ला पनवाड़ी को एवं लावेला से छह सड़का के मध्य संदीप पुत्र स्वर्गीय हरबंस लाल निवासी मोहल्ला शेख पट्टी एवं मोहनलाल बतरा पुत्र जीवनदास बत्रा निवासी विजय नगर कॉलोनी को पुलिस मित्र बनाया गया । उन्हें पुलिस मित्र कार्ड निर्गत किए गए तथा पुलिस को सहयोग करने के लिए अनुरोध किया गया ।
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते कोतवाल ओंमकार सिंह ': जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'