आबिद रज़ावादी मंच ने बड़े सरकार पर फल वितरण किए
बदायूँ जनमत । आबिद रजा वादी मंच जिला कमेटी के द्वारा मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम के नेतृत्व में आज बड़े सरकार की दरगाह पर जुमेरात के मौके पर जायरीनों को फल वितरण किए गये । जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम ने कहा आबिद रजा वादी मंच का मकसद खिदमत ए खल्क करना है इस तरह के कार्यक्रम दिन-प्रतिदिन आबिद रजा वादी मंच की ओर से होते रहेंगे, क्योंकि मंच का मकसद है बिना भेदभाव के सभी धर्मों के लोगो की मदद करना ।
कार्यक्रम में हसरत, शानू ,सोहेल भाई शानू, शरीफ शब्बू, अजीम, इमरान, कासिम ,रोहित गुड्डु ,राजू, आदिल राज कुमार, महेंद्र, आसिफ गाजी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में हसरत, शानू ,सोहेल भाई शानू, शरीफ शब्बू, अजीम, इमरान, कासिम ,रोहित गुड्डु ,राजू, आदिल राज कुमार, महेंद्र, आसिफ गाजी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ