इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की जानिब से बड़े सरकार की दरगाह पर पेश हुई चादर
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया की जानिब से आज हज़रत सुल्तान आरफीन बड़े सरकार और हज़रत बाँके मियाँ के मज़ार पर चादरपोशी और गुलपोशी की गई ।
इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी की सदारत में आज दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बड़े सरकार के बुलंद दरवाजे से चादर जुलूस निकालकर दरगाह पर चादरपोशी और गुलपोशी की । कव्वाल गुलाम साबिर दीवाना के साथ बड़े सरकार की दरगाह पर पहुँचकर कव्वाली का आयोजन किया गया इसके बाद चादर पेश की गई । सभी ने फात्हाँख्वानी के बाद मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ की ।
कार्यक्रम का आयोजन शरीफ भाई, अशफाक, राशिद, सुल्तान आदि ने किया । इस मौके पर अमीरूल हसन, इबादुर्रहमान, अनस आफताब एडवोकेट, फहाद एडवोकेट, साहिबे आलम, ताबिश अंसारी, आदि मौजूद रहे ।
दरगाह पर फात्हाँख्वानी करते हुए मौलाना यासीन उस्मानी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ