बिनावर में काँग्रेस की पोल खोल बैठक का आयोजन
बदायूँ जनमत । प्रांतीय आह्वान पर बिनावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक पोलखोल बैठक का आयोजन पीसीसी सदस्य नीलम सिंह द्वारा किया गया । बैठक की अध्यक्षता बिनावर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम साहू एवम सह अध्यक्षता सलारपुर ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश खान ने की, बैठक में मुख्यातिथि प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह रहे । पोलखोल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने जिस तरीक़े से वादे किए एवम जनता को ग़ुमराह कर सरकार बनाई है अब सब पोल जनता के सामने खुल चुकी है और जनता समझ गयी है कि भाजपा के पास सिर्फ और सिर्फ जुमलेवाजी के अलावा कुछ नही है । भाजपा का नारी सुरक्षा के नाम पे, युवा को रोजगार के नाम पर, गरीबो को महंगाई के नाम पर, छात्रों को पढ़ाई के बजट के नाम पर सबको लूटने के का काम किया है और इन्होंने किसानों की कर्ज़ माफी के नाम पर 2 रुपये 5 रुपये 50 रुपए का चेक़ देकर युवाओ को रोजगार के नाम पर पकौड़ा पान और पिंचर के रोजगार की सलाह देकर मजाक उड़ाया है । महिलाओ की सुरक्षा की बात करे तो भाजपा के हर दूसरे नेता पर आए दिन बलात्कार के किस्से सुनने को मिल रहे है और विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस, यूपीए की योजनाओं का नाम बदल बदल श्रेय लेने का काम कर रही है । ब्लॉक बिनावर के अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि अब भाजपा की नीयत का सबको पता चल चुका है और जनता ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने को तैयार है ।आपको और हमे साथ मिलकर झूटी सरकार की पोल खोलनी है । सलारपुर ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश खान ने कहा कि भाजपा का विकास सिर्फ अपने घर बनवाने एवम अपने रिस्तेदारो की सरकारी नोकरियो में भर्तियां कराई जा रहीं हैं । बैठक में मुख्यरूप से पीसीसी सदस्य गौरव सिंह राठौर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री रफत अली खान, असरार अहमद, दिलशाद खान, नाथूलाल सागर, सत्तार खान, आरिफ खान, रामबाबू, सोएब, आमिर, शोकत, राजीव दुबे, पंकज सिंह, संजीव साहू, रावेंद्र, रामप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ओंमकार सिंह ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ओंमकार सिंह ।
टिप्पणियाँ