भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान द्वारा बदायूँ को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने का प्रयास

बदायूँ जनमत । सूचना कार्यकर्त्ताओं की एक समीक्षा बैठक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के शिवपुरम स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई । बैठक में सूचना कार्यकर्त्ताओं द्वारा अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा की गई ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद के प्रत्येक गांव में सूचना कार्यकर्ता नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया जारी है। अधिकांश विकास खंडों में समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं। आगामी माह में प्रत्येक गांव में एक प्रशिक्षित सूचना कार्यकर्ता व्यवस्था की निगरानी हेतु नियुक्त कर दिया जाएगा। सूचना कार्यकर्ता मिलकर अपने जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद का गौरव दिलायेंगे । जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा । अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चल अचल सम्पत्तियो को सूचना के अधिकार का प्रयोग करके सूचना कार्यकर्ता सार्वजनिक करायेगे ।
श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना कार्यकर्ता जनसुनवाई पोर्टल एवं पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल का जनहित में प्रयोग करके नियमित एक शिकायत दर्ज कराये तथा अन्य ऐसे युवा जो एन्ड्राइड फोन का प्रयोग कर रहे हैं उन्हें भी इन जनोपयोगी पोर्टल का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। सूचना कार्यकर्त्ताओं को किसी दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है। सूचना कार्यकर्त्ताओं के संरक्षण हेतु शासनादेश जारी करके जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दायित्व निर्धारित किया गया है।
समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक रामगोपाल, सह जिला समन्वयक शमसुल हसन , सत्य प्रकाश सैनी, ब्लाक समन्वयक  रामलखन, सुखराम, अखिलेश सिंह,असद अहमद,नारद सिंह, विश्वनाथ, शिव ओम शन्खधार, मुनीश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग