ABSA कार्यालय पर चाइल्ड लाइन की बैठक में लोगों को किया जागरूक
बदायूँ जनमत । आज शुक्रवार को ब्लॉक उसावां के एबीएसए कार्यालय पर चाइल्ड लाइन टीम ने बैठक कर बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा पर चर्चा की, जिसमे चाइल्ड लाइन टीम से किशन लाल ने बताया कि कभी भी किसी बच्चे को मदद व सहायता की जरूरत हो तो चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करके जानकारी दें । चाइल्ड लाइन ऐसे बच्चों की हर संभव मदद व सहायता करेगी । यह सेवा दिनों रात संचालित है । इसके अतिरिक्त एबीआरसी रामसेवक वर्मा ने बाल विवाह पर चर्चा की और बताया कि कहीं बाल विवाह हो रहा हो तो 1098 पर फोन करके रोका जा सकता है । वहीं विद्यालय स्टाफ को चाइल्ड लाइन का लोगो लिखवाने के निर्देश दिये ।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से ढाकण सिंह, सुनील कुमार, समा देवी, शिशु पाल व समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे ।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से ढाकण सिंह, सुनील कुमार, समा देवी, शिशु पाल व समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ