ABSA कार्यालय पर चाइल्ड लाइन की बैठक में लोगों को किया जागरूक

बदायूँ जनमत । आज शुक्रवार को ब्लॉक उसावां के एबीएसए कार्यालय￰ पर चाइल्ड लाइन टीम ने बैठक कर बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा पर चर्चा की, जिसमे चाइल्ड लाइन टीम से किशन लाल ने बताया कि कभी भी किसी बच्चे को मदद व सहायता की जरूरत हो तो चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करके जानकारी दें । चाइल्ड लाइन ऐसे बच्चों की हर संभव मदद व सहायता करेगी । यह सेवा दिनों रात ￰संचालित है । इसके अतिरिक्त एबीआरसी रामसेवक वर्मा ने बाल विवाह पर चर्चा की और बताया कि कहीं बाल विवाह हो रहा हो तो 1098 पर फोन करके रोका जा सकता है । वहीं विद्यालय स्टाफ को चाइल्ड लाइन का लोगो ￰लिखवाने के निर्देश दिये । 
इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से ढाकण सिंह, सुनील कुमार, समा देवी, ￰शिशु पाल व समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'