एसएसपी ने किया जन शिकायत के आधुनिक कार्यालय का उद्घाटन

बदायूँ जनमत । आज वुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में बने जन शिकायत प्रकोष्ठ के नवनिर्मित एवं आधुनिक कार्यालय का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर और क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी उझानी आदि मौजूद रहे । जनशिकायत प्रकोष्ठ को अत्याधुनिक रूप देकर कम्प्यूटराइज्ड आनलाइन सिस्टम से परिपूर्ण किया गया है जिससे आम जनता से प्राप्त होने वाली शिकायतों को समय से जांच कराकर निस्तारित किया जायेगा । जनपद के दूर-दूर के क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति अब अपने शिकायती प्रार्थना पत्र एक ही स्थान पर दे सकते हैं एवं उसमें होने वाली कार्यवाही के बारे में भी जान सकते हैं । कार्यालय में आम जनता के बैठने हेतु अलग से व्यवस्था की गयी है । इसके अतिरिक्त पीने के पानी के लिये आर0ओ0 भी लगवाया गया है जिससे आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पडे । उद्घाटन के दौरान एसएसपी द्वारा जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी व समस्त कार्यालय स्टाफ को मेहनत व लगन से कार्य करके आम जनता की शिकायतों का निस्तारण समय से करने हेतु निर्देशित किया गया ।

कार्यालय का फीटा काटकर उद्घाटन करते हुए एसएसपी अशोक कुमार : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग