इस्लामिया इन्टर कालेज के प्रांगण में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
बदायूँ जनमत । शहर के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा हाफिज़ सिद्दीक इस्लामिया इन्टर कालेज के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि शहर निवासी समाजसेवी व रसाज ग्रुप के सीएमडी हाजी रईस अहमद रहे ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हम दिन-प्रतिदिन इन पेड़ो को काटते जा रहे है । पेड़ो का इस तरह कटते रहने से हमारे जीवन में बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा है । इन पेड़ो के कम होते जाने के कारण मौसम वातावरण में बहुत बदलाव आया है । इनसे हमारी नदिया सूखती जा रही है । पेड़ हमें उपजाऊ धरती ही नही बल्कि हमारी संस्कृति को भी बचाये रखते है तो हमे इन पेड़ो को कम होने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने चहिये ताकि अपना वातावरण हरा-भरा रख सके ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य खिजर अहमद, चीफ प्राक्टर अब्दुल सुबूर खां, मोहम्मद शीराज अल्वी, मुस्लिम अंसारी, गौरव सोनी, शाह आलम, पप्पू सैफी, शादाब सुल्तानी, मुशाहिद मंसूरी, जीशान फारूकी, गोपाल मौर्य, राममूर्ति सागर आदि उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हम दिन-प्रतिदिन इन पेड़ो को काटते जा रहे है । पेड़ो का इस तरह कटते रहने से हमारे जीवन में बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा है । इन पेड़ो के कम होते जाने के कारण मौसम वातावरण में बहुत बदलाव आया है । इनसे हमारी नदिया सूखती जा रही है । पेड़ हमें उपजाऊ धरती ही नही बल्कि हमारी संस्कृति को भी बचाये रखते है तो हमे इन पेड़ो को कम होने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने चहिये ताकि अपना वातावरण हरा-भरा रख सके ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य खिजर अहमद, चीफ प्राक्टर अब्दुल सुबूर खां, मोहम्मद शीराज अल्वी, मुस्लिम अंसारी, गौरव सोनी, शाह आलम, पप्पू सैफी, शादाब सुल्तानी, मुशाहिद मंसूरी, जीशान फारूकी, गोपाल मौर्य, राममूर्ति सागर आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ