आबिद रज़ावादी मंच की नगर कमेटी का विस्तार

बदायूँ जनमत । आबिद रज़ा वादी मंच के शहर नगर अध्यक्ष नीरज राठौर ने मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम  की मौजूदगी में नगर कमेटी का विस्तार किया । इस क्रम में अभिषेक रंजन को नगर उपाध्यक्ष, जावेद हुसैन को नगर महासचिव, नवनेश राघव को नगर सचिव, करण को नगर सचिव, अभिषेक को नगर सचिव, शिवांश को नगर सचिव, बुधपाल कश्यप को नगर संगठन मंत्री, सीताराम को नगर प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया । उक्त सभी पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाई गई कि वह संगठन को जन जन तक  पहुंचाने व संगठन को मजबूती व गतिशीलता प्रदान करने का कार्य करेंगे । मंच के कार्यकर्ताओं ने सभी नवनियुक पदाधिकारियों का फूल माला डालकर स्वागत किया तथा मिष्ठान भी वितरण  किया ।
इस अवसर पर मौजूद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पीआरओ व संगठन के मंडल प्रभारी सरताज अली खान व जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताजीम ने सभी नवनियुक पदाधिकारियों को बधाई दी । कार्यक्रम में खिज़र, सोहिल, सोनू गुड्डू खान, जुनेद, मोहम्मद हनीफ, राजू , डॉ अशफाक सैफ़ी, राजकुमार, संतोष, पप्पू मौर्य, हैदर ,शानू समीर आगाज़, आसिफ , सरताज अंसारी, मो0 वारिस, वशीर भाई सोहिल, सलमान आदि मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग