जेल में हत्या कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का प्रमाण : साजिद अली (जिलाध्यक्ष काँग्रेस)

बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कोमेटी के आह्वान पर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के विरोध में ज़िला अध्यक्ष साजिद आली के नेत्तृव में शहर के जोगीपुरा स्थित कार्यालय पर एकत्रित होकर लवेला चौक होते हुए अंबेडकर पार्क से ज़िला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया । वहीं महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन ज़िला अधिकारी को सौंपा । ज़िला अध्यक्ष साजिद अली ने अपने सम्बोधन में कहा की जेल में हत्या होना कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्यास्त होने का प्रमाण हैं । जेल के अंदर आपराधिक घटनाये बड़ी हैं कानून व्यवस्था में योगी सरकार पूरी तरह में विफल रही है । मार्च 2017 से अब तक लगभग 2000 मुठभेड लगभग 61 लोग मारे जा चुके हैं । प्रदेश महा सचिव ओमकार सिंह ने ज़िला अधिकारी को बताया की थाना कादरचौक के रमज़ानपूर निवासी हिदायत अली के लड़के नूर आलम को उसके ससुराल वालों ने पीट पीट कर हत्या कर दी जिसमे अलापुर थाने में हत्या के मुक़द्दमे को बिना जांच अक्सिडेंट का मुक़द्दमा दर्ज़ कर दिया जिसमे हिदायत अली के साथ अन्याय हुया हैं अगर इसके साथ न्याय नहीं होता हैं तो काँग्रेस जन आंदोलन करने को बध्या होंगे । ज़ाहिद गाजी एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष जाहिद गाजी ने कहा की इस सरकार में लोगो के मौलिक अधिकारो का सरेआम हनन हो रहा है चारो ओर अराजकता का माहौल ब्यप्त होता है छात्र ब छात्रा के साथ अन्याय हो रहे गरीब एससी व ओबीसी के छात्रो की स्कोलरशिप मे बड़े पैमाने पर घोटाल किया गया है  बड़ी तदात मे यूनिवरसिटि मे  छात्रो को फ़ेल किया गया है जिससे की उनसे मोटी रकम वसूली जा सके संचालन अल्पशंख्यक विभाग के पूर्व चेयरमैन  वफाती मियां ने किया अभिषेक पांडे सेवादल अध्यक्ष भगवान सिंह वीरपाल यादव सोमवीर सिंह सफ़ी अहमद जमशेद तुर्क बाबू चौधरी रहमान खान अनस हुसैन साहिब गाजी अनीस अमीर रिहान आदि एन एस यू आई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'