मुख्तार बाबा के सपा नगराध्यक्ष बनने पर अल्वी समाज ने किया आबिद और आशीष का स्वागत

बदायूँ जनमत । कल रविवार को शहर के मुहल्ला कबुलपुरा स्थित शाह गार्डन मैरिज लॉन में अल्वी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें मुख्तार बाबा को समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष बनने के उपलक्ष में अल्वी समाज ने सपा के पूर्वमंत्री आबिद रज़ा और सपा जिलाध्यक्ष अध्य्क्ष आशीष यादव का शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान व स्वागत किया । अल्वी समाज ने पूर्वमंत्री मंन्त्री आबिद रज़ा और अल्वी समाज से ताल्लुक रखने वाले सपा के नवनियुक नगर अध्य्क्ष मुख्तार बाबा का फूल मालाओ से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । अल्वी समाज ने ढोल नगाड़ों से सभी नेताओ का स्वागत किया । वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि अल्वी समाज हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ खड़ा रहा है । नवनियुक्त नगराध्यक्ष मुख्तार बाबा ने कहा पूर्वमंत्री आबिद रज़ा और  सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे बखूबी निभाऊँगा । जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि अल्वी समाज के साथ होने से सपा की ताकत बढ़ गई है । कार्यक्रम का संचालन फैज़ान आज़ाद ने किया ।
इस कार्यक्रम में अल्वी समाज के जिलाध्यक्ष नासिर इकबाल, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सलीम अहमद, युवा नेता हिमांशु यादव, सांसद प्रतिनिधि फ़रहत अली, अख्तर अल्वी, मेहंदी हसन अल्वी, अफसर अली, फकरुद्दीन अल्वी, कौसर अली, फीरोज अल्वी, नासिर अल्वी, यासीन अल्वी, ऐहसान अल्वी, मकतूब अल्वी, फिरासत अल्वी, अली अल्वी, आतिफ अख्तर, नईम शास्त्री, छोटू अल्वी, इस्हाक अल्वी, फैसल, मो०ताज़ीम  आदि मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग