प्राथमिक विद्यालय रमज़ानपुर में छात्र छात्राओं को बैग वितरण
बदायूँ जनमत । ब्लॉक कादरचौक के प्राथमिक विद्यालय रमजानपुर में छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरण किये गए ।
बैग समाजसेवी और एडवोकेट मुशीर अहमद द्वारा बाँटे गए । स्कूल बैग पाकर मासूमों के चेहरे खिल उठे । वहीं अतिथि मुशीर अहमद एडवोकेट ने कहा कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा बच्चों के भविष्य को तय करती है । इसीलिए अध्यापकों को चाहिए कि वह किसी भी तरह की लापरवाही कतई न बरतें और वहीं बच्चे भी दिल से इस शिक्षा को ग्रहण करें । इस अवसर पर प्रधान अध्यापक सोमेश चंद्र, सहायक अध्यापक ग़ुलाम रसूल, दारीशा खान और शिक्षा मित्र फराह नाज़ मौजूद रहे ।
बच्चों को बैग वितरण करते हुए अतिथि : जनमत एक्सप्रेस ।
बैग समाजसेवी और एडवोकेट मुशीर अहमद द्वारा बाँटे गए । स्कूल बैग पाकर मासूमों के चेहरे खिल उठे । वहीं अतिथि मुशीर अहमद एडवोकेट ने कहा कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा बच्चों के भविष्य को तय करती है । इसीलिए अध्यापकों को चाहिए कि वह किसी भी तरह की लापरवाही कतई न बरतें और वहीं बच्चे भी दिल से इस शिक्षा को ग्रहण करें । इस अवसर पर प्रधान अध्यापक सोमेश चंद्र, सहायक अध्यापक ग़ुलाम रसूल, दारीशा खान और शिक्षा मित्र फराह नाज़ मौजूद रहे ।
बच्चों को बैग वितरण करते हुए अतिथि : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ