उसहैत में काम बोलता है साब ! साल भर पहले की सड़क नहीं झेल सकी बरसात की बूंदें

बदायूँ जनमत । जिले की उसहैत नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पिछले कार्यकाल (एक वर्ष पूर्व) में डलवाई गईं कुछ सड़कें बरसात की चंद बूंदें झेलने के लायक तक नहीं रहीं । मामला स्पष्ट है कि बंदरबाँट के चलते मानकों के साथ खिलवाड़ किया गया है । वहीं लोगों का आरैप है कि पंचायत प्रशासन द्वारा करवाई गई इंटरलॉकिंग मानकों के विपरीत है जिसके कारण एक साल में ही रोड़ गढ्ढे में तबदील हो गया । 
उसहैत नगर के वार्ड संख्या 9 स्थित कालसेन बाबा के मंदिर के सामने बाले चौक में करीब एक साल पहले उसहैत नगर पंचायत ने इंटरलॉकिंग कराई थी । पंचायत प्रशासन द्वारा कराई गई इंटरलॉकिंग ने पहली बार बरसात का मुँह देखा है, वहीं आज आसमान से गिरने बाली बरसात की बूंदों के कारण इंटरलॉकिंग का कुछ हिस्सा जमीन में धस गया । इससे सड़क में काफी बड़ा और गहरा गढ्ढा हो गया है । लोगों की मानें तो आज सुबह से कई जानवर और बच्चे इस गढ्ढे में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं । पहली साल की बरसात में रोड़ का गढ्ढे में तबदील होना अपने आप में एक हास्यास्पद बात है । मोहल्लेवासी समीर खाँन, इरशाद खाँन, रबाद, साजिद खाँन आदि का आरोप है कि इंटरलॉकिंग करने से पहले न तो पत्थर डाला गया है और न ही सीमेंट युक्त मसाला, बल्कि पुराने पड़े रोड़ के मलवे के ऊपर से इंटरलॉकिंग करा दी गई । ऐसे में जाहिर है कि विकास के नाम पर बंदरबाँट हुआ है । लोगों ने डीएम से जाँच कराने और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की है ।
उसहैत के कालसेन बाबा मंदिर के सामने धसा इंटरलॉकिंग रोड़ : जनमत एक्सप्रेस ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग