बाप के कहने पर किया था मासूम का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं सीओ दातागंज सत्येन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल के नेतृत्व में थाना पुलिस नेे अपहरण हुए पाँच साल  को मासूम बच्चेे को सकुशल बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 26.07.2018 को थाना दातागंज पर एक 05 वर्ष के बच्चे अरुण कुमार का अपहरण हो जाने के सम्बन्ध में अज्ञात में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमें दिनांक 30.07.2018 को प्रभारी निरीक्षक दातागंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त अपह्रत बच्चे को दो व्यक्तियों के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया था लेकिन, उक्त व्यक्ति कीचड़ व पानी का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये थे । प्रकाश में आये अभियुक्त वीरेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी मुल्लापुर थाना दातागंज को आज दिनांक 31 जुलाई मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है । गहनता से की गयी पूछताछ के दौरान अभियुक्त वीरेश उपरोक्त ने बताया कि जयवीर के बहनोई का बडे भाई रामबाबू पुत्र सोहन सिंह निवासी कीरतपुर थाना भमौरा जिला बरेली हमारा गहरा दोस्त एवं पडोसी भी है । दिनांक 24.07.2018 को हम लोग कीरतपुर में दावत खाने गये थे वहां पर जयवीर मिला जिसने हम दोनो से कहा कि मेरे गांव के तासू पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम सबलपुर थाना दातागंज से दुश्मनी चल रही है । जिसे जेल भिजवाना है, तुम मेरे लडके को घर से उठाकर मेरी बहन सनेही के घर हरामपुर पहुंचा देना हम तासू के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाकर उसे जेल भिजवा देंगे । उसके कहने में आकर हमने रामबाबू के साथ मिलकर बच्चे को घर से उठा लिया और उसे सनेही के घर हरामपुर छोड आये । पुलिस को किसी तरह से हमारी जानकारी हो गयी और हमारे घर दबिश देकर बडे भाई को पूछताछ हेतु थाने ले गयी तब घबराकर मैं उस बच्चे को रामबाबू के साथ लेकर आ रहा था तभी पुरैना पुल पर अचानक पुलिस की जीप देखकर हम बच्चे को मोटर साइकिल हीरो होन्डा UP25C 2242 सहित छोडकर भाग गये थे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'