काँग्रेस सेवादल द्वारा गोष्ठी का आयोजन
बदायूँ जनयत । प्रान्तीय आह्वान पर ज़िला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक भगवान सिंह के नेत्तृव में ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष साजिद अली द्वारा एक गोष्ठी की आयोजन किया गया । जिसके बाद ध्वजारोहण किया गया, वहीं जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा भगवान सिंह ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस को बहुत शक्ति प्रदान की थी । उसके बाद इन्द्र गाँधी के समय में जेल भरो आंदोलन में 100 कार्यकर्ता के साथ जेल गये । इसके बाद प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव आज़म अली ने कहा की सेवादल कांग्रेस की रीड की हड्डी है । एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष जाहिद ग़ाज़ी ने कहा कि सेवादल की कांग्रेस पार्टी में बहुत अहम ज़िम्मेदारी रहती है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने छात्रों को बहुत बड़ा धोखा दिया है, जिसकी पूर्ति 2019 के लोकसभा चुनाव में की जायेगी । गोष्ठी में इक्लास गद्दी, जगदीश शर्मा, नासिर हुसैन, कृष्णा गोपाल, जमशेद, रिज़वान, इमरान, मोहित, अनीस, आस मोहमद, जय सिंह, साजिद ग़ाज़ी, सलामत हुसैन, अक़्लीम, आशु पाल आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ