ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक को रौंदा एक की मौत दूसरा घायल
बदायूँ जनमत । थाना क्षेत्र दातागंज में एक बाइक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र दातागंज के एक गांव निवासी ब्रजेश पुत्र खुशीराम (20) अपनी बाइक से अपनेे दोस्त श्री कृष्ण के साथ बदायूं जा रहा था । तभी दातागंज के बेलाड़ाडी के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा साथी श्रीकृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची थाना पुलिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मचा हुआ है ।
टिप्पणियाँ