उसहैत से हाजियों का दूसरा जत्था रवाना

उसहैत जनमत । आज शुक्रवार को नगर से हज की पवित्र यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना हुआ । नगरवासियों ने हाजियों का फूलमाला पहनाकर खैर मकदम किया । बता दें कि नगर से रवाना हुए पहले जत्थे में सरबरी बेगम, नब्बी खाँन, ग्राम मसूदपुरा से अंगूरजहाँ ग्राम रसूलपुर नगला (मस्जिद नगला) की प्रधान अख्तरी बेगम सहित करीब पाँच हाजी रवाना हुए थे । वहीं आज दूसरे जत्थे में नगर निवासी रजीउद्दीन अद्दा आदि हज की यात्रा के लिए रवाना हुए । लोगों ने फूल मालाएँ पहनाकर हाजियों का खैर मकदम किया । साथ ही खुदा के घर खाना ए काबा के सामने कौम और मुल्क की सलामती के लिए दुआ करने की अपील भी की । इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती असगर अली, पूर्व चेयरमैन नवाब हसन, इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिला सचिव सैय्यद शाहिद अली, इकबाल हुसैन, निराले खाँन, इरशाद खाँ, खुर्शीद खाँ, इसराक अली गुड्डू, हशमत अली खलीफा, यतेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

हज यात्रा पर जाने बाले हाजियों का इस्तकबाल करते लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग