उझानी के उपनिरीक्षक पर गिरी गाज रिश्वत के आरोप में एसएसपी ने किया निलम्बित

बदायूँ जनमत । जिले में खाकी की लगातार हो रही फजीहत पर एसएसपी अशोक कुमार ने अपना कडा रुख अख्तयार कर जहाँ अधिनस्थो के पेंच कसते हुए उन्हें सुधर जाने की ताकीद की वहीं लापरवाही और कर्तव्य हीनता पाये जाने पर सीधे कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी । बावजूद इसके उझानी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक पर रिश्वतखोरी और ड्यूटी के प्रति लापरवाही के आरोप लगे, जिसकी पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह पर आखिरकार एसएसपी का चाबुक चल ही गया और उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का फरमान जारी कर दिया । कप्तान की इस कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है ।
यहां बताते चलें कि विगत दिनों उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था इसके आलावा उन पर कर्तव्यहीनता जैसे कई संगीन आरोप लगे थे जिसकी शिकायतें कप्तान तक पहुंचीं थीं जो बाद में सच साबित हुईं, उसी के आधार पर आज कप्तान अशोक कुमार को यह क़दम उठाना पड़ा जिसकी नगर में व्यापक चर्चा है ।

(रिपोर्ट - एम.आरिफ खान)




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग