काँग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन

बदायूँ जनमत । सेवादल कांग्रेस के प्रांतीय आव्हान पर जिला सेवादल कांग्रेस के मुख्य संगठक/जिलाध्यक्ष हरीश कश्यप ने अखिल भारतीय सेवादल कांग्रेस एवम उत्तर प्रदेश सेवादल कांग्रेस के निर्देशानुसार ब्लॉक जगत के ग्राम मोहम्मद नगर सुलरा में प्रेम साहू घर के तिराह पर कांग्रेसजनो के साथ ध्वज वंदन किया । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह उपस्थित रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अभी 18 जुलाई को लखनऊ में सेवादल कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन हुआ जिसमें की जिले से सेवादल कांग्रेस के मुख्य संगठक/जिलाध्यक्ष हरीश कश्यप ने भागीदारी की और सेवादल के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सेवादल के द्वारा जो कार्यक्रम प्रदेश व केंद्र से दिए जाएंगे उनको सभी कांग्रेसजन मिलकर पूरा करेंगे । हमारा सबका दयत्व है कि कांग्रेस सेवादल हमारा मुख्य अग्रणी संगठन है ।इसका हम लोगो को पूरा सहयोग तन मन धन से करना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवादल कांग्रेस के मुख्य संगठक / जिलाध्यक्ष हरीश कश्यप ने कहा कि हर रविवार को जनपद के विभिन्न शहरों और गांवों में ध्वज वंदन का कार्यक्रम होना है आज 22 जुलाई 2018 को एक ऐसा दिवस भी है कि 22 जुलाई 1947 को तिरंगे के रूप में राष्ट्रीय ध्वज की मान्यता इस झंडे को प्राप्त हुई थी और सबसे पहले इस झंडे का ध्वज वंदन कांग्रेस के लोगो ने किया और आज इस परंपरा को कायम रखते हुए सेवादल कांग्रेस के द्वारा ध्वज वंदन के कार्यक्रम किये जा रहे है युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि जल्द ही सेवादल में युवाओ का भी अहम सहयोग जोग एवम युवा सेवादल कांग्रेस का विस्तार भी होगा जिसमें नीली जीन्स और सफेद टीशर्ट में होगा । संचालन युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रफत अली खान सूरी ने किया । ध्वज वंदन कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम साहू, पूर्व अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन बफाती मियां, युवा कांग्रेस बदायूँ विधान सभा अध्यक्ष इमरान हुसैन, रामचंदर मौर्य, गगन दीक्षित, रोशन लाल, वृजपाल मौर्य, महबूब अल्वी, किसान पाल, बब्बू चौधरी, नेत्र पाल, सलमान आदि मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'