महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती पर काँग्रेस ने निकाली संकल्प यात्रा प्रभाव फेरी

बदायूँ जनमत । आज वृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद राज बब्बर के निर्देशानुसार 27 सितम्बर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष संकल्प यात्रा प्रभात फेरी के तहत प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में दून एवम पपगांव में प्रभात फेरी एवम इस्लामनगर ब्लॉक के ग्राम भुसाया व बिसौली नगर में संकल्प यात्रा निकाली गई । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज आमजन देख रहा है कि किस तरह भाजपा की केंद्र एवम राज्य सरकारे देश को जाति धर्म मे बाटने का काम कर रही है । इस जाति धर्म से ऊपर उठकर एक धर्म और है वो है सत्य और अहिंसा जो कि महात्मा गांधी द्वारा देश को आज़ाद करने के समय बताया गया रास्ता था । जिस से महात्मा गांधी जी ने समस्त देशवासियों को एक साथ ला कर देश से अंग्रेजो को भगा दिया । महात्मा गांधी जी के सत्य और अहिंसा के पाठ को आज हम रामधुन गाते हुए जनता को बताने आये है। उस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सोमेंद्र यादव, गौरव सिंह राठौर, महेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव अमन खान, इस्लामनगर नगर अध्यक्ष चंद्र पाल आर्य, शफ़ी अहमद, नसरुद्दीन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव, युवा कांग्रेस आसफपुर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद यादव, नरेश यादव, करतार सिंह, अनिल सैफी, प्रेम पाल यादव, सोमपाल प्रजापत, मोहनलाल प्रजापत, डालचंद प्रजापत, सब्बीर हाजी जी, मनोज, धर्मेंद्र सिंह, हरप्रशाद शर्मा, अनुज चौहान,  डॉक्टर सहजादे सलीम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग