उसहैत : नोट बंदी के समय पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खाते में आये 35 लाख, जाँच शुरू


बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत के ककराला रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों के खाते में अचानक 35 - 35 लाख रूपये आ गये । यह रूपये नोट बंदी के समय आये थे । खातों अचानक आई इतनी मोटी रकम को लेकर आयकर विभाग के भी कान खड़े हो गये । जिसके चलते विभाग ने मामले की जाँच शुरू कर दी है ।
जानकारीके अनुसार कस्बा उसहैत के ककराला रोड़ स्थित श्याम हमारा पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों के खाते में नोट बंदी के समय 35 - 35 लाख रूपये जमा किये थे । नोट बंदी के समय खातों में अचानक आई इतनी मोटी रकम से आयकर विभाग हरकत में आया और उसने उसहैत पहुँचकर जाँच शुरू कर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के छापामारी के दौरान तीन में से दो कर्मचारी फरार हो गए वहीं एक कर्मचारी विभागीय अधिकारियों के हत्थे चढ़ गया । आयकर की टीम ने उसे स्थानीय थाने में लाकर पूछताछ की, पूछताछ के दौरान कर्मचारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका । मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं । वहीं आयकर टीम का कहना है कि अभी मामले की जाँच चल रही है ।
जनमत एक्सप्रेस, बदायूँ : 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग