उसहैत : नोट बंदी के समय पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खाते में आये 35 लाख, जाँच शुरू


बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत के ककराला रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों के खाते में अचानक 35 - 35 लाख रूपये आ गये । यह रूपये नोट बंदी के समय आये थे । खातों अचानक आई इतनी मोटी रकम को लेकर आयकर विभाग के भी कान खड़े हो गये । जिसके चलते विभाग ने मामले की जाँच शुरू कर दी है ।
जानकारीके अनुसार कस्बा उसहैत के ककराला रोड़ स्थित श्याम हमारा पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों के खाते में नोट बंदी के समय 35 - 35 लाख रूपये जमा किये थे । नोट बंदी के समय खातों में अचानक आई इतनी मोटी रकम से आयकर विभाग हरकत में आया और उसने उसहैत पहुँचकर जाँच शुरू कर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के छापामारी के दौरान तीन में से दो कर्मचारी फरार हो गए वहीं एक कर्मचारी विभागीय अधिकारियों के हत्थे चढ़ गया । आयकर की टीम ने उसे स्थानीय थाने में लाकर पूछताछ की, पूछताछ के दौरान कर्मचारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका । मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं । वहीं आयकर टीम का कहना है कि अभी मामले की जाँच चल रही है ।
जनमत एक्सप्रेस, बदायूँ : 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर