सर हथेली पे रखके जो रूखसत हुए उन 72 सवारों पर लाखों सलाम, जिलेभर में शांतिपूर्ण निकला मुहर्रम का जुलूस

बदायूँ जनमत । यादे हुसैन की गूंज आज जिले भर में सुनाई दी । गश्त की रात (शहादत की रात) जगह जगह मजलिसों  का दौर चला लोगों ने ताजियों पर जाकर नियाज़ फातिहा की और घरों पर भी हज़रत इमाम हुसैन व हज़रत इमाम हसन रज़ि. की नियाज़ फातिहा कर शहादत का ज़िक्र किया गया । वहीं सबील (लंगर) भी हुआ । आज कर्बला पहुंचकर मेहंदी व ताजिये दफना दिए गए । शहर के सभी मोहल्लों में ताजियों पर खासी रौनक देखने को मिली ।
मोहल्ला सोथा, नई सराय, कबुलपुरा, जामा मस्जिद, जालंधरी सराय, नहर खान सराय, शाहवाजपुर आदि मोहल्लों में खासी रौनक देखी गयी उधर समीपस्थ कस्वा शेखुपुर, रमजानपुर, ककराला, उसहैत समेत मानकपुर में भी मोहर्रम का त्योहार परम्परागत ढंग से मनाया गया ।
उधर उझानी में भी मोहर्रम के पर्व पर गली मोहल्लों को दुल्हन की तरह सजाया गया और ताजियों पर नियाज़ फातिहा हुई !
मोहल्ला बहादुर गंज स्थित मानकपुर रोड व गंज शहीदा में विशेष सजावट देखने को मिली । जगह जगह यादे हुसैन में सबीलों का दौर चला वहीं अब्दुल वारिस अंसारी के मकान पर सूफी मोहम्मद सलीम का गतका आकर्षण का केंद्र रहा ।
मुन्ने मियां के आवास पर हुई मजलिस में जहां यादे हुसैन में सभी गमगीन हो उठे वहीं उलेमाओं ने सभी को झकझोर कर रख दिया । बाद में मुक़ामी हाजियों का इस्तक़बाल हुआ और तबर्रुक तकसीम किया गया ।
इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली ।
कोतवाल विनोद चाहर स्वम् गश्त करते देखे गए । वहीं नगर पालिका प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रही ।
इस मौके पर हाजी इशरत कुरैशी ,हाजी बाबू मियां अल्वी , हाजी आफताब अहमद, हाजी अच्छन अंसारी, हाजी सरफ़राज़ अहमद, हाजी नबी शेर के अलावा अब्दुल वारिस, ज़मीर खान, डॉ .शफात उल्लाह अब्बासी, नासिर अल्वी, जमी अल्वी, सभासद शौक़त हुसैन सैफी आदि मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट - एम. आरिफ खान)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर