कादरचौक : गृहक्लेश के चलते फाँसी पर झूला युवक

बदायूँ जनमत । थाना कादरचौक क्षेत्र में एक युवक ने गृहक्लेश के चलते फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली । युवक की मौत पर घर में कोहराम मच उठा । थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
जानकारी के अनुसार थाना कादरचौक के गाँव बेहटा डम्मबर नगर निवासी चाँद मियाँ पुत्र जाफर खाँ से किसी बात को लेकर घरवालों से झगड़ा हो गया था । झगड़े के बाद वह नाराज होकर घर से लापता हो गया । शाम को अचानक घर से गायब हुआ चाँद मियाँ का शव सुबह गाँव के पास बाले बाग में लटका मिला । शव के लटके होने की सूचना पर घरवालों सहित सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गये । वहीं सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई ।
कादरचौक थानाध्यक्ष हरिभान सिंह राठौड़ ने बताया कि शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्होंने बताया कि घरवालों से झगड़ कर चाँद मियाँ ने आत्महत्या की है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया