मुहर्रम के अशूरे पर निकला जुलूसे हुसैन, घर घर सजीं महफिले मजलिस
उसहैत जनमत । नगर में हर साल की तरह इस साल भी मुहर्रम की सातवीं, नौवीं और दसवीं (अशूरे) के दिन जुलूसे हुसैनी निकाला गया । घर घर जिक्रे शहीदाने करबला किया गया साथ ही लोगों ने लंगर तक्सीम किया और फात्हाँख्वानी कराई ।
नगर में एक दर्जन से अधिक मेंहदी और ताजियों का जुलूस निकाला गया । सभी मुहल्लों का जुलूस घांस मण्डी के निकट स्थित बड़े इमामबाड़े पर एकत्रित हुआ । यहाँ से जुलूस का आगाज हुआ नाराए तक्बीर और या हुसैन की सदाओं के साथ जुलूस छोटे इमामबाड़े पर पहुँचा । क्षेत्र भर से आये हजारों की तादाद में जायरीनों ने यहाँ फात्हाँख्वानी कराई । इसके बाद जुलूसे हुसैन बस स्टैंड होता हुआ मोहल्ला पश्चिम पहुँचा । जहाँ सलातो सलाम के बाद अलविदा हुई और जुलूस का समापन हुआ । जुलूस में हुसैनी अखाड़ा आकर्षण का केन्द्र बना रहा । जिसमें लोगों ने अपने जौहर दिखाये और बनेटियाँ भी घुमाई गई । सुरक्षा की दृष्टि से हुसैनी कमेटी और पुलिस बल तैनात रहा । जुलूस में भूतपूर्व चेयरमैन सैय्यद हसन अली, पूर्व चेयरमैन नबाव हसन, मुअज्जम खाँ, सैय्यद शाहिद अली, परवेज अली, शाहनवाज खाँन, पूर्व सभासद नत्थू, इसराईल, फरमान खाँन, निराले खाँन, सैय्यद असगर अली आदि का विशेष सहयोग रहा ।
सैदपुर जनमत । माहे मोहर्रम की दस तारीख को बारिश के बीच कर्बला मे गमग़ीन माहौल में ताजिए दफन किए गए । इधर मस्जिदों में जुमा की नमाज़ अदा कर कर्बला के शहीदों की याद में खिराजे अकीदत पेश किया गया। लोगों ने रोजे रखकर इबादत में मशगूल रहे कस्बा में जगह जगह लंगर किया गया मेहन्दी व ताजिए को कर्बला ले जाया गया लोगों ने सलातो सलाम पेश कर ताजियो को कर्बला मे दफनाया गया । सुन्नी मोहर्रम नियाज कमेटी की जानिव से लंगर का माकूल इन्तजाम रहा वहीं जगह जगह पानी, हलवा, शर्वत, चाय, बिरयानी का लंगर जारी रहा । बारिश के कारण कस्बा में लगने वाले मेला में कीचड बनी रही । जिससे लोग परेशान रहे ।
टिप्पणियाँ