बाढ़ पीड़ितों में सलीम शेरवानी की मदद पहुँची, प्रतिनिधि ने बाँटी राहत सामिग्री

बदायूँ जनमत । गंगा की कटान का शिकार हुआ उसहैत क्षेत्र का गाँव अहमद नगर बछौरा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ काँग्रेसी नेता सलीम इकबाल शेरवानी ने भी मदद पहुँचाई है । आज उनके क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने करीब 60 पीड़ित परिवारों को राहत सामिग्री बाँटी ।
आज शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी के शेखूपुर विधानसभा प्रतिनिधि खालिद शेरवानी के साथ दर्जनों काँग्रेसियों ने पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामिग्री बाँटी । जानकारी के अनुसार अहमद नगर बछौरा गाँव के दिलशाद खाँन, शमसाद, औसान खाँ, धीरा, भानू सिंह सहित लगभग 60 पीड़ित परिवारों को राहत सामिग्री बाँटी गई । जिसमें रोजमर्रा के प्रयोग की आवश्यक चीजें थीं ।
इस मौके पर सरताज, आजाद ठेकेदार, नवाजिश खाँन, शोएब, डम्पी, तौहीद, मुहम्मद सलीम, सुबीन खाँन आदि मौजूद रहे ।
पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामिग्री बाँटते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर