जनपद में सबसे पहले पिंक शौचालय का उद्घाटन कराने पर उसावाँ नगर पंचायत ने लूटी वाहवाही
बदायूँ जनमत । जिले की सबसे छोटी नगर पंचायत उसावाँ ने सबसे पहले बड़ा कार्य कर इबारत लिख दी । नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता उर्फ धीरू भैया के प्रयास से नगर में पिंक शौचालय की स्थापना की गई है जो अब तक के पंचवर्षीय कार्यकाल में जनपद की कोई भी नगर पंचायत या नगर पालिका नहीं करा सकी है । जिले में सबसे पहले पिंक शौचालय का कार्य पूर्ण कर और उसका उद्घाटन कराने पर उसावाँ नगर पंचायत प्रशासन की चौतरफा वाहवाही हो रही है ।
आज बुधवार को नगर में पिंक शौचालय का उद्घाटन कराकर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता खुदको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । पिंक शौचालय को उद्घाटन आज दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के कर कमलों द्वारा किया गया । उद्घाटन के दौरान स्वामी किशन दास, सभासद सुबोध कुमार गुप्ता, मूलचंद, हरी राम और उसावाँ थानाध्यक्ष धीरज सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहे ।
वहीं नगरवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा कि इससे स्वच्छ भारत अभियान को भी गति प्राप्त होगी साथ ही जनता की परेशानी भी दूर होगी ।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह पिंक शौचालय का उद्घाटन करते हुए : जनमत एक्सप्रेस ।
आज बुधवार को नगर में पिंक शौचालय का उद्घाटन कराकर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता खुदको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । पिंक शौचालय को उद्घाटन आज दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के कर कमलों द्वारा किया गया । उद्घाटन के दौरान स्वामी किशन दास, सभासद सुबोध कुमार गुप्ता, मूलचंद, हरी राम और उसावाँ थानाध्यक्ष धीरज सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहे ।
वहीं नगरवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा कि इससे स्वच्छ भारत अभियान को भी गति प्राप्त होगी साथ ही जनता की परेशानी भी दूर होगी ।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह पिंक शौचालय का उद्घाटन करते हुए : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ