इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने चलाया वोटर जागरूकता अभियान, सैकड़ों वोट बनवाये

बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया की जिला कार्यकारिणी द्वारा वोटर जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसके तहत बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सदस्य जिलेभर में सभाएँ आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं । वहीं बोर्ड के सदस्यों द्वारा अब तक सैकड़ों लोगों के वोट भी बनवाये जा चुके हैं ।
आज सोमवार को बिनावर सहित शहर के मोहल्ला खढ़सारी और मौलवी टोला में भी सभा का आयोजन किया गया । जिसमें बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने कहा कि वोट हर नागरिक का अधिकार है, एक वोट देश और राज्य की तकदीर बनाता है । अब तक जिसके वोट नहीं बने हैं वह अपने वोट बनवायें और जिनके वोट बने हुए हैं वो अपने वोट का प्रयोग जरूर करें । बोर्ड के जिला महासचिव अनस आफताब एडवोकेट ने कहा कि हमारा बोर्ड कोई दिखावा नहीं करता । बोर्ड के सदस्यों द्वारा अब तक 331 वोट बनवाये जा चुके हैं । जिलेभर के सदस्य अपने अपने बूथों पर जाकर बीएलओ का सहयोग करेंगे और अधिक से अधिक वोट बनवायेंगे ।
इस मौके पर मुहम्मद अली फरशोरी, कमाल हुसैन, साहिबे आलम, इमरान, गौहर खाँन, फहीम, इबादुर्रहमान, डॉक्टर बाकी, मुहम्मद नजर, मुहम्मद मियाँ आदि लोग मौजूद रहे ।
सभा को संबोधित करते हुए बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग