दातागंज में चला स्वच्छता अभियान, चेयरमैन और भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष ने लगाई झाडू

बदायूँ जनमत । स्वच्छता ही सेवा है के अन्तर्गत दातागंज में सफाई अभियान चलाया गया । अभियान में दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष अनुज   माहेश्वरी ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
दातागंज नगर आगमन पर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी का सर्व प्रथम चेयरमैन आकाश वर्मा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । इसके बाद संतोष कुमार सिंह मेमोरियल इंटर कालेज गंगोला और सरकारी अस्पताल में पहुंचकर झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाया l सफाई अभियान में दातागंज के दर्ज़नो युवा शामिल हुए और साफ सफाई की । इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने कहा कि स्वच्छता  को हमें अपनी दिन चर्या में शामिल करना चाहिए । अगर हम अपना  परिसर और आसपास साफ सफाई रखेंगे तो निश्चित ही बिमारियों से भी दूर रहेंगे । उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का  युवाओं पर खास ध्यान है । इसलिए हम युवाओं को चाहिए कि उनका अनुसरण करें और आगे बढे । युवा चेयरमैन आकाश वर्मा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं l राष्ट्र निर्माण में युवाओं का अहम् रोल है l चेयरमैन श्री वर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वैसे तो दातागंज स्वच्छता के मामले में प्रदेश में जाना जाता है अगर नगर के युवा इस ओर और सक्रियता दिखाते हुए उनका साथ दे तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा नगर दातागंज नित नये आयामों को छुएगा l कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाअध्यापक राम लड़ैते शर्मा का विशेष सहयोग रहा l इस मौके पर विजय कुमार सिंह पालू, अनूप गुप्ता, ऋषभ, अगरवीर सिंह गुर्जर, शैलेन्द्र  सिंह, राजीव सिंह ,ज्ञानेंद्र सिंह, बबलू, बाहिद, ख़ालिद, शानू शर्मा, मनोज गुप्ता, केशव, संजीव, नत्थू सैनी आदि लोग मौजूद रहे ।
जनमत एक्सप्रेस के लिए दातागंज से मुहम्मद नईम की रिपोर्ट ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग