उसहैत में दलित नाबालिग युवती से गैंगरेप का आरोप

बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के एक गाँव में एक नाबालिग युवती से गैंगरेप की सूचना पर स्थानीय पुलिस के हाथ पाँव फूल गए । पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध गैंगरेप का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार थाना उसहैत क्षेत्र की चौकी कटरासआदतगंज के एक गाँव निवासी तीन युवकों पर आरोप लगा है कि युवकों ने खेत पर जा रही एक नाबालिग दलित युवती को मक्का के खेत में खींच कर ले गए । आरोप है कि तीनों युवकों ने बारी बारी से नाबालिग युवती से दुष्कर्म किया । रेप के बाद युवती को बेहोश अवस्था में छोड़ कर भाग गये । पीड़ित युवती किसी तरह अपने घर पहुँची । उसने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया । परिजन पीड़ित युवती को लेकर थाने पहुँचे जहाँ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद गैंगरेप का मामला दर्ज किया है । 

उधर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है । क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा मामले की जाँच कर रहे हैं । सूत्रों के अनुसार युवती के मेडिकल परीक्षण में रेप की पुष्टि नहीं हुई है ।
जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग