एसएसपी के हस्तक्षेप से जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन की हड़ताल स्थगित

बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 20 सितम्बर 2018 को पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन द्वारा 20 सितम्बर 2018 को हड़ताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दी गयी । इस पर ओमकार सिंह ने कहा कि प्राइवेट बस वैध स्टेट परमिट पर संचालित होती हैं तथा प्राइवेट स्टैंड पर पार्किंग फीस 30 प्रति गाड़ी प्रति चक्कर नगर पालिका को देती है । साथ ही सरकार को 7500 प्रति माह टैक्स देकर संचालित होती है । परंतु डग्गामार वाहनों का नियतस्थान से न चलकर प्राइवेट बस स्टैंड से चलने के कारण आर्थिक नुकसान होता है जिसके सम्बन्ध में दिनाँक 16 सितम्बर 2018 को यूनियन द्वारा हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया कि अगर प्राइवेट बस स्टैंड से एवम अपने नियत स्थान से डग्गामार वाहन नही चलते तो जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन द्वारा हड़ताल करने का तय किया गया परंतु आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है टैम्पो मैजिक अपने नियत स्थान से चलेगे जिसके उपरांत टी एस आई सुनील कुमार ने प्राइवेट बस स्टैंड पर चैकिंग अभियान चलाया और टैम्पो मैजिक बदायूँ से उसावां, ककराला उसहैत से चलने वाले टेम्पो, मैजिक मंडी समिति से संचालन होगे एवम उझानी बिल्सी कादरचौक चलने वाले हाथी पार्क दातागंज जाने वाले आंवला पुराने बस स्टेंड बरेली वजीरगंज कुंवरगांव जाने वाले आंवला पुराने स्टैंड नियतस्थान से चलने के लिए चेकिंग की जिससे जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन ने आश्वासन  से संतुष्ट होकर अपनी हड़ताल स्थगित कर दी इस अवसर पर मुख्य रूप से मुस्तेक अली सचिव,  रामू, दिलीप, असलम, जाकिर, जमील, शकील वकील, सतीश चंद्र नवी आलम, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार बख्तियार, ताहिर मिया, रफत अली खान, बब्बू चौधरी, समीर चौधरी आदि बस मालिक एवं स्टाफ़ मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'