बिसौली विकास खण्ड कार्यालय पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ राष्ट्र राग

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में खंड विकास अधिकारी बिसौली के कार्यालय पर सूचना का अधिकार, नियम 24, जनहित गारंटी कानून एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने की मांग को लेकर राष्ट्र राग "रघुपति राघव राजाराम" का कीर्तन हुआ । तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा गया ।
बिसौली तहसील के सूचना कार्यकर्त्ताओं की तहसील स्तरीय बैठक व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर पालिका सभागार बिसौली में आयोजित किया गया । जहाँ भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद में सूचना कार्यकर्त्ताओं की नियुक्ति के उपरांत प्रशिक्षण हेतु तहसील बार/ विकास खंडवार बैठकों व प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । बिसौली तहसील के प्रत्येक गांव में सूचना कार्यकर्ता नियुक्त कर दिए जायेंगे । सूचना कार्यकर्ता तहसील बिसौली में जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को रोकने का कार्य सूचना के अधिकार का प्रयोग करके करेंगे । साथ ही प्रत्येक सूचना कार्यकर्ता जनसुनवाई पोर्टल एवं पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल का प्रयोग भी भ्रष्टाचार को रोकने हेतु करेंगा । जनपद में सूचना कार्यकर्त्ताओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है । भ्रष्ट तत्व अपना आचरण परिवर्तित कर लें या फिर जनपद को छोड़ दें, जनपद में रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी नहीं चलने दी जाएगी । जनोपयोगी व्यवस्थाओं को निष्प्रभावी नहीं होने दिया जाएगा । अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चल अचल सम्पत्तियो को सूचना के अधिकार का प्रयोग करके सूचना कार्यकर्ता सार्वजनिक करायेगे। सूचना न देने वाले या आधी अधूरी, भ्रामक व अपूर्ण सूचना देने वाले जनसूचना अधिकारियों के विरुद्ध भारतीय दन्ड सन्हिता की धारा 217 व 218 के अन्तर्गत अभियोग भी पंजीकृत कराये जायेंगे  ।
प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से एचएल झा, धनपाल सिंह, सुरेश पाल सिंह, एम एल गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार, अखिलेश चौहान, योगेश गुप्ता, विजय गौतम, धर्मवीर सिंह, मुकेश सिंह, वेदपाल सिंह, दीपक वार्ष्णेय, सर्वेश पाठक, एम सगीर, अखिलेश श्रीवास्तव,ओमसरन मौर्य, जिला समन्वयक रामगोपाल, सह जिला समन्वयक शमसुल हसन, तहसील समन्वयक शिव ओम शन्खधार, चिरौंजी लाल वर्मा एडवोकेट, प्रदीप कुमार पाल, सुभाष चन्द्र, सौरभ पाल आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'