चाइल्ड लाइन उसावाँ की मासिक बैठक में बच्चों की हिफाज़त का पाठ पढ़ाया गया

बदायूँ जनमत । आज वृहस्पतिवार को चाइल्ड लाइन उसावाँ सबसेंटर द्वारा कस्बा उसहैत में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया । बैठक में बाल मजदूरी और बाल विवाह से समाज में होने वाली हानियो से अवगत कराया गया । साथ ही समाज को इन बुराइयों से दूर करने का आह्वान भी किया गया । इसी क्रम में सभी को पोक्सो एक्ट 2012  के बारे में भी बताया। आेर  कहा कि कोई भी बच्चा बेबस बेसहारा अनाथ  या खोया हुआ मिले तो उसकी मदद को आगे आए, यही देश सेवा है, इसी भावना आेर कृत्य से  आपका, समाज का aor देश का भला हो सकता है। बाल मजदूरी किसी भी समाज आेर देश के लिए ऐक अभिशाप है, ऐक कलंक है, इस कारण से किसी भी समाज आेर देश  का विकास संभव नहीं हो पाता, इससे बच्चों  के मौलिक अधिकारों का हनन होता है। आेर ये ही बच्चे हमारे देश का भविष्य है । और जब भविष्य ही अंधकार में होगा तो देश में ज्ञान का प्रकाश कहां से आयेगा । हमे बच्चो के अधिकारों की हिफाज़त करनी चाहिए । बच्चो  को थोड़े से पैसों के लिए किसी काम में ना लगाओ बल्कि उनको स्कूल भेजो, सरकार ने बच्चो को बहुत सी सुविधाएं दी है उनको जानिए उनका उपयोग कीजिए और अगर  इस क्रम में किसी बच्चें को कोई दिक्कत, परेशानी आए तब तुरंत 1098 पर काल कीजिए ।
बैठक में मुहम्मद इमरान चाइल्ड लाइन जिला कोआर्डिनेटर, किशन लाल चाइल्ड लाइन सबसेंटर उसावां कोआर्डिनेटर, नरसिंह प्रभाकर चाइल्ड लाइन सबसेंटर म्याऊं कोआर्डिनेटर व कमल शर्मा, दुर्वेश शर्मा, कुं पूजा, ढाकन सिंह, समां देवी, लाल कुुंवरवती, भीमसेन, उदयवीर, सुनील कुमार, संगीता, सत्येंद्र कुमार के अतिरिक्त चाइल्ड लाइन वालेंटियर्स उपस्थित रहे ।
जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर