जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन की बैठक, डग्गामारी के खिलाफ हड़ताल की चेतावनी
बदायूँ जनमत । आज रविवार को जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन बदायूँ की एक बैठक का आयोजन जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में संम्पन हुई । जिसमे जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन की समस्याओं को सुना गया एवम जिलाधिकारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को संबोधित ज्ञापन टीएसआई को सौंपा गया ।
जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि गत 24 सितम्बर 2017 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहर कमल किशोर एवम जिलाधिकारी द्वारा एक बैठक पुलिस लाइंस सभागार में बस ऑपरेटर्स, टेम्पो, मैजिक ऑपरेटर्स की सयुक्त बैठक ली गयी थी । जिसमें कई निर्णय लिए गए थे जैसे बदायूँ से उसावां, ककराला उसहैत से चलने वाले टेम्पो, मैजिक मंडी समिति से संचालन होगे एवम उझानी बिल्सी कादरचौक चलने वाले हाथी पार्क, दातागंज जाने वाले आंवला पुराने बस स्टेंड, बरेली वजीरगंज कुंवरगांव जाने वाले आंवला पुराने स्टैंड से रुट तय किये गए कुछ माह उपरोक्त डग्गामार वाहन बताये गए नियतस्थान से संचालित होते रहे थे। परंतु गत लगभग तीन माह से यह डग्गामार वाहन जिनके की आनुज्ञापत्र या तो है ही नही अगर जिन पर है वह ठेका गाड़ी है अर्थात वह परिमित की शर्तों के अनुसार एक स्थान से सवारी भरेंगे तथा एक स्थान पर ही बुकिंग कर उतरेंगे वह रास्ते मे सवारी को उतार बिठा नही सकते परंतु प्रशासन ने इनको मौखिक अनुमति कर रखी है । इसके उपरांत प्रशासन के निर्देशानुसार वह अपना संचालन नियत स्थान से नही कर रहे है। ओमकार सिंह ने कहा हमारी बसे जो कि वैध स्टेट परमिट पर संचालित होती हैं तथा प्राइवेट स्टैंड पर पार्किंग फीस 30 प्रति गाड़ी प्रति चक्कर नगर पालिका को देकर तथा सरकार को 7500 प्रति माह टैक्स देकर संचालित होती है टैम्पो, मैजिक, डग्गामार वाहन हमारे बस स्टैंड के सामने रोड़ से सवारी भरते है जिससे कि हमारा आर्थिक नुकसान हो रहा है तथा आमने सामने चलने पर स्टाफ में झगड़ा होने का भी अंदेशा रहता है । उन्होंने कहा कि अगर डग्गामार वाहन अपने नियत स्थान से चलने का निर्देश देकर संचालन कराये अगर संचालन नियम अनुसार नही होता तो 20 सितम्बर 2018 को हड़ताल कर देंगे । इस अवसर पर मुस्तेक अली सचिव, रामू, दिलीप, असलम, जाकिर, जमील, शकील वकील, सतीश चंद्र नवी आलम, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, बख्तियार, ताहिर मिया, रफत अली खान, बब्बू चौधरी, समीर चौधरी आदि बस मालिक एवं स्टाफ़ मौजूद रहे ।
टीएसआई को ज्ञापन सौंपते हुए जिला बस ऑपरेटर्स के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस ।
जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि गत 24 सितम्बर 2017 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहर कमल किशोर एवम जिलाधिकारी द्वारा एक बैठक पुलिस लाइंस सभागार में बस ऑपरेटर्स, टेम्पो, मैजिक ऑपरेटर्स की सयुक्त बैठक ली गयी थी । जिसमें कई निर्णय लिए गए थे जैसे बदायूँ से उसावां, ककराला उसहैत से चलने वाले टेम्पो, मैजिक मंडी समिति से संचालन होगे एवम उझानी बिल्सी कादरचौक चलने वाले हाथी पार्क, दातागंज जाने वाले आंवला पुराने बस स्टेंड, बरेली वजीरगंज कुंवरगांव जाने वाले आंवला पुराने स्टैंड से रुट तय किये गए कुछ माह उपरोक्त डग्गामार वाहन बताये गए नियतस्थान से संचालित होते रहे थे। परंतु गत लगभग तीन माह से यह डग्गामार वाहन जिनके की आनुज्ञापत्र या तो है ही नही अगर जिन पर है वह ठेका गाड़ी है अर्थात वह परिमित की शर्तों के अनुसार एक स्थान से सवारी भरेंगे तथा एक स्थान पर ही बुकिंग कर उतरेंगे वह रास्ते मे सवारी को उतार बिठा नही सकते परंतु प्रशासन ने इनको मौखिक अनुमति कर रखी है । इसके उपरांत प्रशासन के निर्देशानुसार वह अपना संचालन नियत स्थान से नही कर रहे है। ओमकार सिंह ने कहा हमारी बसे जो कि वैध स्टेट परमिट पर संचालित होती हैं तथा प्राइवेट स्टैंड पर पार्किंग फीस 30 प्रति गाड़ी प्रति चक्कर नगर पालिका को देकर तथा सरकार को 7500 प्रति माह टैक्स देकर संचालित होती है टैम्पो, मैजिक, डग्गामार वाहन हमारे बस स्टैंड के सामने रोड़ से सवारी भरते है जिससे कि हमारा आर्थिक नुकसान हो रहा है तथा आमने सामने चलने पर स्टाफ में झगड़ा होने का भी अंदेशा रहता है । उन्होंने कहा कि अगर डग्गामार वाहन अपने नियत स्थान से चलने का निर्देश देकर संचालन कराये अगर संचालन नियम अनुसार नही होता तो 20 सितम्बर 2018 को हड़ताल कर देंगे । इस अवसर पर मुस्तेक अली सचिव, रामू, दिलीप, असलम, जाकिर, जमील, शकील वकील, सतीश चंद्र नवी आलम, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, बख्तियार, ताहिर मिया, रफत अली खान, बब्बू चौधरी, समीर चौधरी आदि बस मालिक एवं स्टाफ़ मौजूद रहे ।
टीएसआई को ज्ञापन सौंपते हुए जिला बस ऑपरेटर्स के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ