कप्तान साहब ! उझानी में फिर पकड़ा गया सट्टा / Janmat Express

बदायूँ जनमत । उझानी कोतवाली पुलिस ने एक घर में हो रहे सट्टे का भंडाफोड़ कर सट्टा खाई बाड़ को पकड़कर जेल भेज दिया जबकि खाईबाड़ का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । हालांकि कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही से सटोरियों में हड़कम्प मंचा हुआ है । लेकिन आमजन की जुबां पर यह सवाल भी है कि आखिर पूर्णतया बंद क्यों नहीं हो रहा सट्टा ।
उझानी में आये दिन सटोरिये पकड़े जा रहे हैं बीती रात भी नगर के एक मुहल्ले में एक घर पर पुलिस ने सट्टा लगवा रहे युवक को धर दबोचा लेकिन उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया ।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बीती रात नगर के मुहल्ला नझियाई में चरन सिंह पुत्र पूरन कश्यप के घर पर छापा मारा । पुलिस के पहुँचते ही चरन सिह का साथी साहूकारा निवासी अजीत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा । वहीं कोतवाल विनोद कुमार चाहर व हमराह टीम एसआई शिवेन्द्र सिंह भदौरिया, कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल सुभाष चन्द्र, महेश कुमार व कांस्टेबिल छवि सिंह आदि ने सटटे की खाईबाड़ी का भन्डा फोड़ करते हुए सटटा खाईबाड़ चरन सिंह को धर दबोचा । मौके से पुलिस को 2840 रुपये नकदी व सटटे में प्रयुक्त पैन, स्केल, कार्वन समेत भारी मात्रा में लिखित व अर्धलिखित पर्चियां मिलीं हैं । पुलिस की अचानक छापामार कार्यवाही से सटोरियों में हड़कम्प मचा हुआ है वहीं पुलिस फरार साथी की तलाश में जुट गयी है ।

(रिपोर्ट -एम.आरिफ खान)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग