उघैती पुलिस द्वारा तीन वारंटियों को जेल भेजा गया / Janmat
बदायूँ जनमत । एसएसपी अशोक कुमार के आदेश के अनुसार आज उघैती पुलिस वारंटियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।
कई दिनों से जो वारंटी फरार चल रहे थे उघैती पुलिस ने रात गश्त के दौरान उनमें से तीन वारंटियों को पकड़ लिया और थाने ले आई । उघैती पुलिस द्वारा रात्रि अभियान के दौरान तीन वारंटी 1 ओमकार पुत्र गिरिराज, 2. नत्थू पुत्र मेवा राम निवासी करिया मई थाना उघैती तथा अजय वीर पुत्र राम सिंह निवासी दम्मी नगर थाना उघैती को गिरफ्तार किया गया है । जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
रिपोर्ट : अकरम मलिक (जनमत एक्सप्रेस)
कई दिनों से जो वारंटी फरार चल रहे थे उघैती पुलिस ने रात गश्त के दौरान उनमें से तीन वारंटियों को पकड़ लिया और थाने ले आई । उघैती पुलिस द्वारा रात्रि अभियान के दौरान तीन वारंटी 1 ओमकार पुत्र गिरिराज, 2. नत्थू पुत्र मेवा राम निवासी करिया मई थाना उघैती तथा अजय वीर पुत्र राम सिंह निवासी दम्मी नगर थाना उघैती को गिरफ्तार किया गया है । जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
रिपोर्ट : अकरम मलिक (जनमत एक्सप्रेस)
टिप्पणियाँ