असामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोती / Janmat

बदायूँ जनमत । सरकार द्वारा सख्त चेतावनी दिए जाने के बाद भी जनपद में मूर्तियां तोड़ने और उन पर कालिख पोतने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
आज शनिवार को उघैती थाना क्षेत्र गांव घंसौली के प्राथमिक स्कूल में दलितों के आराध्य बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है । जहाँ असामाजिक तत्वों के द्वारा मूर्ति पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है तत्वों ने रात के समय में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़खानी कर दी जिसमें प्रतिमा पर कालिख पुती हुई लोगों ने सुबह में देखी तो जनता आक्रोशित हो गई और दलित वर्ग के लोगों का जमावड़ा मूर्ति के पास इकट्ठा होने लगा । किसी प्रकार घटना की सूचना बिल्सी सीओ इरफान नासिर खान व थाना प्रभारी ललित भाटी को मिली तो मय फोर्स के घटना पर जा पहुंचे और लोगों का आक्रोश देख कर लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया । साथ ही अंबेडकर की मूर्ति पर लगी कालिख को साफ कराया और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी कालिख पोतने वाले जेल भेजे जाएंगे । गांव के लोगों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने रात के समय में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर दी । थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि गांव में शांत माहौल है और अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है । मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।

(रिपोर्ट : अकरम मलिक)
विद्यालय प्रांगण में अंबेडकर की प्रतिमा जिस पर कालिख पोती गई थी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'