हर परिवार दिनचर्या में शामिल करे यज्ञ कार्य : सचिन / Janmat

बदायूँ जनमत । दिव्य शक्ति कलश की टोली नायक परिब्राजक सचिन देव ने कहा कि यज्ञ सबसे श्रेष्ठ कार्य है । शास्त्रों में यहां तक कहा गया है कि जो बिना यज्ञ के खाता है, वह पाप खाता है। यज्ञ कार्य को हर परिवार दिनचर्या में शामिल करे । घर का दिव्य वातावरण बनाने को यज्ञ कार्य सबसे श्रेष्ठ उपाय है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में 28 से 31 अक्टूबर तक आवास विनकास में होने वाले 1०8 कुंडीय शक्ति संवद्र्धन गायत्री महायज्ञ के प्रचार प्रसार को शक्ति कलश बमनौसी पहुंचा। यहां विशाल दीपयज्ञ हुआ । जिसमें गांव की कई सैकड़ा माताएं-बहनें और भाइयों ने हिस्सा लिया। टोली नायक सचिन देव ने वेदमंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कार्य संपन्न कराया । कहा कि घर में नित्य यज्ञ का सबसे अच्छा उपाय माताओं नहाने के बाद रसोई में भोजन बनाएं और वहीं रोटी, गुड़, देशी घी के साथ अग्नि में पांच आहुति लगा दें। समझो पूरा भोजन श्रेष्ठ हो गया। इसे जो खाएगा, विचार श्रेष्ठ होंगे । सह टोलीनायक अजय उपाध्याय ने प्रज्ञा गीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया। 

शक्ति कलश की व्यवस्था देख रहे फौजी आरके सिंह यादव एवं नारद जी की देखरेख में शक्ति कलश मौसमपर, खिरिया, टुंगसईया सुखा, पालकानगला, रेवा, ककोड़ा, कादरचौक में भ्रमण किया। इस मौके पर परिजन आर्येंद्र सिंह यादव, सरस्वती, ममता शर्मा, सोनू, राम सिंह, संजीव शर्मा आदि तमाम  लोगों का सहयोग रहा ।
गाँव बमनौसी में शक्ति कलश के दर्शन करते लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया