26 नबंवर से प्राइवेट विद्यालयों में होगा मिजिल्स रूबैला टीकाकरण

उसहैत जनमत । सीएचसी उसावां के अन्तर्गत नगर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राइवेट विद्यालयों के अध्यापकों और धर्मगुरुओं की मीटिंग हुई । जिसमें मिजिल्स रूबैला वैक्सीन के बारे में विस्तार से बताया गया ।
बीएमसी मोहम्मद तैय्यब खाँ ने मिजिल्स रूबैला वैक्सीन के बारे में बताते हुए कहा कि यह चार जन्मजात बीमारियों जैसे अंधापन, बहरापन, मंदबुद्धि और विक्लांगता आदि से बचाता है । वहीं डॉक्टर एसपी सिंह ने भी विस्तार से जानकारी दी । मानीटर नितिन सक्सेना ने टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि जिलेभर में लाखों बच्चों के टीकाकरण होना है । 26 नबंवर से नगर के सभी प्राइवेट स्कूलों में 9 माह से 15 साल तक के बच्चों के टीकाकरण होना है । उन्होंने कहा कि इसके बाद गली मोहल्ले के बाकी बच्चों का टीकाकरण होगा । उन्होंने कहा कि बच्चों में पनप रहीं ऐसी बीमारियों को लेकर सरकारें बेहद चिंतित हैं जिसके चलते टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । मीटिंग में मौजूद सभी अध्यापकों और धर्मगुरुओं से सहयोग माँगा और कहा कि जिस तरह हमारा देश पोलियो मुक्त हुआ है उसी प्रकार हमें इन बीमारियों के खिलाफ जंग लड़कर अपने बच्चों को सुरक्षित करना है ।
बदायूँ : उसहैत के पीएचसी पर वैक्सीन की जानकारी देते हुए डॉक्टर : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'