खबर का असर : 4 बच्चों की मौत के बाद टीम को लेकर पहुँचे सीएमओ, टीकाकरण हुआ

बदायूँ जनमत । कल दिनांक 27/11/2018 को उघैती थाना क्षेत्र व ब्लाक सहसवान के गांव कुबरी नगला में बीते 40 दिनों में गला सूजने के कारण हुई 4 बच्चों की मौत की खबर जनमत एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी । जिसके बाद स्वस्थ विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटी और खुद सीएमओ साब अपनी टीम को लेकर गाँव पहुँच गए । जहाँ बीमार बच्चों का टीकाकरण भी किया गया ।
ग्रामीणों का कहना है कि जब पहला बच्चे की बीमारी से मौत हुई थी अगर तभी स्वस्थ विभाग जाग जाता तो और बच्चों की जिंदगी नहीं जाती । उधर ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर कुछ अधिकारी रात को ही गांव में पहुंच गये थे । जब सुबह हुई तो सीएमओ स्वस्थ विभाग की टीम और लेखपाल गांव में पहुंचे । सीएमओ ने एक जगह ग्रामीणों को बुला कर ग्रामीणों को समझाया और कहा सभी अपने बच्चों को स्वस्थ विभाग की टीम से टीकाकरण करायें । टीकाकरण की प्रक्रिया सुबह से ही प्रारंभ हो गई थी, चार बच्चे जो बीमार चल रहे हैं उन बच्चों का चेकअप कर टीकाकरण कराया गया । सीएमओ से ग्रामीणों ने पूछा कि हमारे गांव में कभी भी टीकाकरण नहीं हुआ और प्रधान के खिलाफ भी सीएमओ साहब से शिकायत की गई कि मिड डे मील जो स्कूल में आता है वह गंदा संधा बच्चों को खिलाया जाता है । जनता प्रधान से नाखुश दिखाई दी । वहीं सीएमओ ने लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया ।

(रिपोर्ट : अकरम मलिक)
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सीएमओ : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग