अगले माह तक 5000 नये सदस्य बनायेगा युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन : चंगेज खाँन

बदायूँ जनमत । युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन बिल्सी की एक बैठक नगर उपाध्यक्ष जीशान अंसारी के आवास पर आयोजित हुई । बैठक में जिला सचिव चंगेज खान ने सहसवान निवासी आफ़ताब अंसारी को सहसवान नगर अध्यक्ष मनोनीत किया तथा बिल्सी निवासी रियाज सिद्दीकी को बिल्सी नगर उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया । सभी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव चंगेज खान ने कहा कि छात्र हित के कार्यों को देखकर दिन प्रतिदिन नए छात्र संगठन से जुड़ रहे हैं अगले माह तक संगठन जिले भर में 5000 नए सदस्य बनायेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिल्सी नगराध्यक्ष शाहनवाज़ अल्वी ने कहा कि शीघ्र ही अभियान चलाकर नए पदाधिकारियो को संगठन से जोड़ा जाएगा और जिले भर में ट्यूशन विरोधी अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को ट्यूशन खोर शिक्षकों के चंगुल से मुक्त कराया जाएगा । इस मौके पर अजीत गुर्जर, शब्लू खान, रामकिशोर शर्मा, इस्लाम अंसारी, मिंटू सागर, गुड्डू शर्मा, जीशान अंसारी, आरिफ सलमानी, राहुल सोलंकी, देवांश माहेष्वरी, पप्पू अंसारी, राजीव गोस्वामी, राजीव राठौर, ईशू वार्ष्णेय, नाजिम अल्वी, आसिम सैफी, सोहिल सिद्दीकी, इकराम अंसारी, शाहरुख़ सैफी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बिल्सी : नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए छात्र संगठन के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया