9 दिसंबर को होगी प्रगतिशल सपा की जनाक्रोश रैली, ककराला में बनी रणनीति

ककराला जनमत । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की एक मीटिंग नगर पालिका के पूर्व चैरमैन महबूब सकलैनी के आवास पर हुई । जिसमे जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने कहा नौ दिसंबर को जनाक्रोश रैली पर प्रकाश डालते हुए रैली को सफल बनाने के लिए रणनीत तैयार की गई । उन्होंने कहा देश इस समय विषम प्रस्थितियो से गुजर रहा है । किसानो को उपज का लाभकारी मूल्य नही मिल पा रहा है । वही गन्ने का समय पर भुगतान नही हो रहा है महगी बिजली व सूत से बुनकर भी परेशान है व राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि सरकार को इस वक्त कि मजबूरी क्या है परेशानी क्या इस पर ध्यान देना चाहिए चाहे हम पक्ष कि बात करें या विपक्ष कि बात करें । जिला प्रभारी आरिफ नूरी ने नौ दिसंबर को रमा बाई मैदान शहीद पथ लखनऊ में विशाल रैली में पहुचने कि कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कार्यकर्ता रैली के लिए अभी से जी जान से जुट जाएँ । महबूब सकलैनी ने कहा जनता में व्याप्त आक्रोश हम सच्चे समाजवादियों के हौसलों को ईधन दे रहा है हम इन हालातो से आंखे मूद कर नही रह सकते देश की जनता परिवर्तन चाहती है हमको एक साथ आना होगा काँधे से कंधा मिलाकर व्यवस्था और सत्ता बदलनी होगी बदायूं से तशरीफ़ लाये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व शिवपाल यादव के पुराने साथी अंजुम रजा का मीटिंग में पहुँचने पर जोरदार फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया । वरिष्ठ नेता अंजुम रजा ने नौ दिसंबर को रमा बाई रैली स्थल लखनऊ पर क्रांतिकारी साथियों के साथ पहुंचकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव जी जो कहते हैं वो करने का जज्बा रखते हैं आने वाला समय प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का होगा हमारे वगैर कोई सरकार नहीं बना पायेगा ।  मीटिंग में जिला उपाध्यक्ष शिराज खां प्रधान सत्येन्द्र यादव प्रधान राज कुमार यादव अब्दुल कादिर सभासद जुबैर खान टिक्का खां चाँद मुशीर अशराफे मुबीन जीशान शाबान जाहिद बाबू शिफायत नईम कैशर फरमान आदि लोग मीटिंग में उपस्थित रहे ।
ककराला में प्रगतिशील समाजवादी लोहिया पार्टी की बैठक में मौजूद पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'